पोहरी।छर्च कस्बे के पेट्रोल पंप से ऑपरेटर 1 लाख रु. कैश लेकर गाय हो गया है। मैनेजर की रिपोर्ट पर छर्च थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक मां राजेश्वरी किसान सेवा केंद्र छर्च के मैनेजर मैनेजर महेश शर्मा ने गुरुवार को छर्च थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महेश का कहना है कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाला ऑपरेटर वीरू कुशवाह के पास पेट्रोल पंप में डीजल-पेट्रोल बिक्री का 8-10 दिन का कलेक्शन था। करीब 1 लाख रुपए लेकर वीरू भाग गया है।