नरवर। नरवर-अमोलपठा रोड पर उदियापुर खूबत बाबा के पास हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पेट्रोल पंप के मुनीम से लूट कराने वाला अमाेलपठा का रामकुमार ही आभूषण व्यापारी से 8 लाख की लूट का सूत्रधार निकला। पुलिस ने दतिया से एक और बदमाश को उठा लिया है। जबकि दो फरार हैं और चौथे की मौत हो चुकी है।
आभूषण व्यापारी विनोद (42) पुत्र परमानंद सोनी निवासी अमोल 23 नवंबर 2021 को नरवर स्थित दुकान बंद कर ज्वैलरी लेकर घर लौट रहे थे। उदियापुर खूबत बाबा के पास अपाचे से तीन नकाबपोश बदमाशों ने आकर छाती पर कट्टा अड़ा दिया और दूसरे ने गिरेवां पकड़कर मीन पर पटक दिया।
बदमाशों ने आभूषणों का भरा बैग छीनकर भाग गए। बैग में 60 हजार रु. नगद व 100 ग्राम सोना, 5 किग्रा चांदी के आभूषण सहित 8 लाख से अधिक का माल था। पेट्राेल पंप मुनीम से लूट में अमोलपठा का रामकुमार कुशवाह पुत्र शंकर कुशवाह मास्टरमाइंड निकला था।
आभूषण व्यापारी से लूट में भी रामकुमार कुशवाह मास्टरमाइंड निकला। रामकुमार से पुलिस ने 5 हजार रु. नगद व 800 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। जबकि महेंद्र पुत्र हुकुम सिंह परिहार निवासी खैरोना जिला दतिया को भी दबोच लिया है। महेंद्र ने अपने हिस्से में आए 10 कैश खर्च कर दिए हैं। दो अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। चौथे बदमाश राम कुशवाह की पकड़े जाने से पहले ही मौत हो चुकी है।