शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बांकडे मंदिर के पास से आ रही है। जहां नशे में धुत्त दो बाईक सबार रोड किनारे लगे एक साईन बोर्ड में जा भिडें। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले की सूचना राहगीरों ने डायल 100 को दी। डायल 100 एफआरबी 7 पर तैनात रविकांत शर्मा और पायलेट समर खान मौके पर पहुंचे और दोनों को एफआरबी से ही जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां दोनों के जल्दी अस्पताल पहुंचने से जान बच गई।
जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी के रहने वाले मुन्ना धानुक उम्र 18 साल और अजय धानुक उम्र 20 साल शराब के नशे में धुत्त होकर सुरवाया से शिवपुरी आ रहे थे। तभी अधिक नशे में होने से बाईक असंतुलित हो गई और वहां रोड किनारे लगे साईन बोर्ड से जा टकराई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच में जुट गई है।