Bairad News- गोल पहाडिया पर बरस रहा है भक्ति रस, रामकथा, विशाल भण्डारा 7 को

Bhopal Samachar
बैराड। बैराड मे गोल पहाडिया पर स्थित मंदिर मे राम कथा और भागवत मूल पाठ का आयोजन 29 नवम्बर से किया जा रहा है। जिसमे आज चतुर्थ दिवस की कथा का वाचन श्री 108 किशारी दास जी महाराज के श्री मुख से किया गया। जिसमे पूरा बैराड क्षेत्र भक्ति के रस मे डूब गया है। आज की कथा के दौरान भगवान श्री राम के द्धारा अपने गुरू के आश्रम मे जाकर शिक्षा ग्रहण करने और ताड़का बध का वाचन किया गया।

इस कथा का आयोजन रामू महाराज महंत गोल पहाडिया मंदिर के द्धारा कराया जा रहा है। जिसमे राम कथा के साथ श्रीमद भागवत कथा का मूल पाठ एवं श्री हनुमान जी, श्री शंकर जी और श्री शनि महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नवनिर्मित मंदिर मे की जा रही है। इस आयोजन के मुख्य यजमान आनंद कुमार, शिवकुमार, ब्रजमोहन, सोनू, राधे सहित पूरे गुप्ता परिवार बगोदा वालों के द्धारा किया जा रहा है। आयोजित की जा रही कथा के समापन के पश्चात गोल पहाडिया मंदिर पर ही 7 दिसम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M