सफलता वर्ष 2021: 18 बालक एवं 195 नाबालिग बालिकाओ को पुलिस ने खोजा, 55 लाख का नशीला पदार्थ किया जप्त

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज शिवपुरी आए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अभिनाश शर्मा ने शिवपुरी जिले के सभी थानों का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही जिले में पुलिसकर्मीयों को कार्य के दौरान आ रही परेशानीयों को सुना। साथ ही पुलिस परेड ग्राउण्ड में परेडा का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होने शिवपुरी में पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चदेंल,एएसपी प्रवीण भूरिया सहित एसडीओपी,रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इस दौरान पुलिस महानिरीचक अभिनाश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते बताया कि शिवपुरी जिले की स्थिति ग्वालियर जॉन के अन्य जिलों से अच्छी है। उन्होने अप्रत्यक्ष रूप से बताया कि इस बात का पता उन्हें आंकडों से नहीं बल्कि अपने फोन से चलता है। अन्य जिलों की अपेक्षा उनके पास शिवपुरी जिले से कम फोन आते है। इसका मुख्य कारण यह है कि यहां पुलिस अधीक्षक ही पब्लिक की समस्याओं को गंभीरता से सुनते है।

यह रही 2021 में शिवपुरी पुलिस की उपलब्धिया
एनडीपीएस एक्ट - एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत वर्ष 2021 में कुल 105 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिनमे 56 स्मैक के प्रकरण मात्रा 499 ग्राम राशि 4870000 गांजे के कुल प्रकरण 16 मात्रा 85 किलो राशि 309400 एवं अफीम के कुल प्रकरण 02 कुल मात्रा 6130 किलो राशि 5500000 जाप्ती की कार्यवाही की गई है।

आबकारी अवैध शराब के अन्तर्गत वर्श 2021 में कुल 1317 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिनमें 2903 लीटर देशी राव 259 विदेशी एवं 14118 अवैध हाथ भट्टी की एवं अन्य केमिकल से बनी 143 लीटर कुल राशि 3170440 रु. की कार्यवाही की गई है।

वर्ष 2021 मे शिवपुरी पुलिस ने गुम हुये नाबालिक बालक बालिकायों की तस्तयावी हेतु चलाये जा रहे अभियान में कुल 18 बालक एवं 195 नाबालिक बालिकार्यों को दस्तयाव किया। 2. सायबर सेल शिवपुरी ने वर्ष 2021 मे आमजन के गुम चोरी हुये 280 मोबाइल ट्रेस किये। आमजन को सुपुर्द किये

वर्ष 2021 मे 10 हजार रुपये से कम के इनामी 61 आरोपी व 10 हजार रु. से अधिक के इनामी 17 आरोपियों को शिवपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

दिनांक 21.10.2021 को मंडी व्यापारी मंडी से गोदाम जा रहा था तभी रास्ते मे दो मोटर सायकलों पर कुछ लोग आये और मंडी व्यापारी की मोटर सायकल टक्कर देकर गिरा दी और 3 लाख से अधिक की लूट कर ली। शिवपुरी पुलिसद्वारा उक्त लूट का पर्दाफास कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम बरामद की।

शिवपुरी पुलिस ने कन्या भ्रूण हत्या मामले में आरोपी डॉक्टर एवं ब्लैकमेलिंग करने वाले गैंग का पर्दाफास कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 18.09.2021 को चोरी गये 14 चक्का ट्रक कीमती 20 लाख रु. को 72 घंटे के अंदर नसीराबाद राजस्थान से बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार। थाना अमोला पुलिस द्वारा कियोस्क संचालक के साथ हुई दो लूटों को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 18.08.2021 रेलवे कर्चारी रेलवे रिजर्वेशन काउण्टर बंद करके जा रहा था तभी कुछ लोगों ने रेलवे कर्मचारी से कट्टे की नोक पर 23 हजार की लूट की थी जिसे शिवपुरी पुलिस ने ट्रेस कर लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल वरामद किया।

थाना कौरा मे दिनांक 07.04.2021 को हुई 1 करोड़ 24 लाख की डकैती का पर्दाफास कर आरोपियों की गिरफ्तार किया गया। शिवपुरी पुलिस द्वारा एटीएम फ्रॉड के तीन अन्तर्राज्यीय आरोपीयो को गिरफ्तार कर एटीएम फ्रॉड के मामलों का किया

यह खुलासे किए
दिनांक 27/11/2021 को थाना कोलारस आन्तर्गत भडोता पुल पर कुछ लोगों द्वारा एक लोडिंग गाड़ी से 60 कट्टे दाल चावल व नगदी 17 हजार रु. कुल मनुका 1 लाख 11 हजार लूटकर अन्य लोडिंग वाहन से ले गये जिन्हें शिवपुरी पुलिस व्दारा मय लूटे गये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा थानों में कार्यरत सभी विवेचकों को विवेचक किट प्रदाय की गयी है जिसमे वैग, सादा पेपर, कार्बन, पेन, पेंसिल, रखर, कटर, स्कैल, स्टैपलर, स्टैपलर पिन, चापली, सूजा, टैग, मार्कर, हाई लाइटर, इंची टैप, कॉटन पेकेट आदी थे।
G-W2F7VGPV5M