कूनो को बांधने की तैयारी: विधायक रघुवंशी का प्रयास सफल, बांध का सर्वे शुरू, 7 लाख हैक्टेयर कृषि भूमि होंगी सिंचित- kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस-बदरवास सहित शिवपुरी और‎ पोहरी ब्लॉक क्षेत्र में सिंचाई का रकबा‎ बढ़ाने के लिए डैम बनाने के लिए सर्वे‎ कराया जा रहा है। छर्च के कटीला में‎ डीपीआर सर्वे पूरा हो गया है। अब‎ कोलारस के सोनपुरा में टीम सर्वे करने‎ पहुंची। शनिवार से सर्वे प्रारंभ हो गया है।‎ सर्वे के दौरान कोलारस विधायक वीरेंद्र‎ रघुवंशी भी पहुंच गए और टीम के‎ इंजीनियरों से बातचीत की।‎

जल संसाधन विभाग द्वारा बमौरी से‎ होकर शिवपुरी और श्योपुर जिले तक बहने‎ लगी कूनो नदी पर डैम बनाने के लिए‎ डीपीआर सर्वे टेंडर निकाला है। सवा‎ ‎ करोड़ रु. लागत से चार जगह डैम निर्माण‎ के लिए सर्वे कराया जा रहा है। महाना‎ कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम के लोगों ने‎ बताया कि पोहरी विस में छर्च के कटीला‎ डैम के लिए 27 दिन का सर्वे कार्य पूरा हो‎ गया है। इसकी डीपीआर बनेगी। डैम के‎ लिए 292 मीटर लेवल आ रहा है।

करीब‎ 8500 हैक्टेयर भूमि बांध डूब में आ‎ जाएगी। अब कोलारस में गणेशखेड़ा के‎ सोनपुरा गांव के पास नदी में बांध की‎ डीपीआर सर्वे शनिवार से शुरू हो गया है।‎ सोनपुरा के बाद नैनागिर में डीपीआर सर्वे‎ होगा। विधायक रघुवंशी का कहना है कि‎ बांध बनने के बाद तीन विधानसभाओं में‎ करीब 7 लाख हैक्टेयर में नहरों से सिंचाई‎ की सुविधा मिलने की उम्मीद है।‎
G-W2F7VGPV5M