डेंगू की अजब कहानी विभाग लार्वा नही तलाश सका, लेकिन डेंगू ने 2 शिकार तलाश लिए- Badarwas News

Bhopal Samachar
संजीव जाट@बदरवास। कोलारस के बदरवास विकास खण्ड में लगातार प्लेलेट्स कम होने के मरीज मिल रहे थे। शिवपुरी समचार ने बदरवास के ऐसे स्थानो की खबर और फोटो का प्रकाशन भी किया था जहां मच्छरो का ऐड्रेस था। वही बदरवास सीएससी के आने वाले ग्राम अलाउदी में प्लेलेट्स कम होने से बढ़े मरीजो का मामला शिवपुरी समाचार ने प्रमुखता से उठाया था।

उक्त खबर के प्रकाशन के बाद स्थानीय प्रशासन ने खैर खबर नहीं ली तो उसके बाद जिले से स्वास्थ विभाग की टीम ग्राम अलाउद्दीन पहुंची लार्वा की तलाश की,लेकिन विभाग को लार्वा नही मिला फिर भी डेंगू जैसी लक्ष्ण जैसे मरीज मिले थे। 8 लोगो के ब्लड का सैंपल लिया गया। उक्त आठ में दो लोग डेंगू के मरीज पाए गए इसके बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट की पोजीशन में आ गया और उनके द्वारा इस वाक्य को दिशा निर्देश दिए अब गांव में जहां उनका

यह मिले मरीज
बदरवास जनपद के ग्राम अलाउदी में जिला अस्पताल से आई टीम ने ग्राम अलाउदी मे आठ लोगो का ब्लड शैम्पेल लिया गया जिसमें दो लोग पोजेटिव आए रामकृष्ण एव रणधीर यादव दो लोग डेंगू पोजेटिव मिले। जिनको अब उपचार जिला मुख्यालय पर किया जाएगा इसके अलावा गांव में अभी 2 दर्जन से ज्यादा मरीज प्लेलेट्स गिरने से अलग-अलग स्थानों पर निजी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं

क्या कहते है अधिकारी
शिवपुरी समाचार में प्रकाशित खबर के बाद मामला संज्ञान में आया और उसके बाद हमारे द्वारा लगातार उक्त गांव में लारवा का सैंपल लिया गया लेकिन उसमें किसी प्रकार का कोई दिन से संबंधित लक्षण नहीं मिले लेकिन हमारे द्वारा ब्लड सैंपल 8 लोगों का दिया गया तो उसमें दो लोग डेंगू के पॉजिटिव पाए गए हैं अब इसके बाद उक्त गांव को हाई अलर्ट किया गया है एवं टीम को बेचकर वहां लगातार दबाया एवं उपचार किया जाएगा
संजय ऋषिवर,नोडल अधिकारी डेंगू शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M