ब्लड बैंक में ब्लड नहीं होने पर दीपक झा ने 15 वीं बार किया रक्तदान- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य दीपक झा ने आज अपना 15 भी बार ब्लड डोनेट किया शिवपुरी मेडीकल कॉलेज में भर्ती मरीज सरोज सोनी को A+ ब्लड की जरूरत थी और मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक नही होने के कारण वहां के मरीज काफी परेशान हो रहे है और शिवपुरी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में भी ब्लड नही है।

जब समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ को पता चला कि सरोज सोनी जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती है उनको बहुत ही ज्यादा जरूरत है ब्लड की जब समिति के सदस्य दीपक झा को बोला गया कि एक मरीज को a+ ब्लड की जरूरत है तो बो अपना काम छोड़ कर उस महिला मरीज को ब्लड देने आये शिवपुरी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जय माई मानव सेवा समिति रक्त वीर का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करती है रक्तदान महादान यह देता है दूसरों को नया जीवनदान।