डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का स्वागत किया गया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट) संघ शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रंजना डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि देवास में आयोजित हुई दिनांक 13 से 14 नवंबर 2021 को, 7 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं जीत कर आए जिला शिवपुरी के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर स्वागत किया।

20 नवंबर 2021 को फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर प्राईज डिसटीब्यूशन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी( डीएसओ) शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर एवं फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर थे मुख्य अतिथियों का स्वागत मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट संघ के संयुक्त सचिव श्री हितेंद्र सिंह डांडे ने एवं खिलाड़ी कुलदीप,समीर,चंद्रदीप, रिधिमा, अरुण ने फूल माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया उसके बाद खिलाड़ी रिधिमा डांडे, समीर प्रजापति, करण रजक ने टुंगल इवेंट एवं निविदिता सेजवार और अन्नया श्रीवास्तव ने सिलाट की फाईट का प्रदर्शन किया।

उसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया गया एवं डीएसओ डॉ.के.के.खरे सर ने खिलाड़ियों को नेशनल एवं इंटरनेशनल में मेडल जीतने के लिए मेहनत करने एवं खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सहयोग करने की बात कही एवं खिलाड़ियों मैं खेल के प्रति जुनून पैदा करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की एवं खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

विजेता खिलाड़ियों के नाम इवेंट टुगंगल एवं टेंडिंग मैं रिधिमा डांडे ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल, निहारिका डांडेने गोल्ड एवं ब्रांज मेडल, निविदिता शेजवार ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल, जैद राईन ने डबल गोल्ड मेडल, रिया खरे ने गोल्ड मेडल, करण रजक ने सिल्वर एवं ब्रांज, मोहित यादव ने डबल सिल्वर मेडल, मनु भार्गव ने सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल, शीतल श्रीवास्तव ने सिल्वर मेडल, पवित्रा महोबिया ने ब्रांज मेडल, अंशिता श्रीवास्तव ने सिल्वर मेडल ,एवं भूमिका खरे ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
G-W2F7VGPV5M