खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सिंधिया ने दी दीपावली की शुभकामनाएं- Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश सहित शिवपुरी जिले के सभी निवासियों को दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा है कि दीपावली रोशनी का पर्व सभी के लिये सुख, समृद्ध व मंगलकारी हो, शांति, सद्भाव व भाईचारे का वातावरण निर्मित हो, किसान खुशहाल हों, बच्चे परिणामों में सफल हों, और व्यापारी अपने व्यापार में निरन्तर वृद्धि करें। सभी स्वस्थ व प्रसन्न रहें, यही मेरी शुभकामना है। सभी से आग्रह है कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।