साहब! पानी की कमी से हमारी फसल नष्ट हो जाएंगी, ब्रजेश यादव ने नहर के बीच मे कुआ खोद दिया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज जनसुनवाई मे पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की हम 20 साल से नहर के पानी से फसल की सिंचाई करते आ रहे हैं लकिन अब गांव के दबंग व्यक्ति ने नहर के बीचोंबीच कुआ खोद दिया है जिससे हमारे खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कृप्या महोदय उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करें अन्यथा हमारी फसल नष्ट हो जाएगी।

आज जनसुनवाई मे आए ग्रामीणों ने बताया कि हम ग्राम मुहासा तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी के मूल निवासी हैं और पेशे से किसान है हम अपनी कृषि भूमि की सिंचाई करीब 20 वर्ष से नहर के पानी से करते चले आ रहे हैं लेकिन अब गांव के दबंग ब्रजेश यादव पुत्र रघुवीर सिंह यादव निवासी ग्राम खिरिया थाना खनियाधाना के द्वारा नहर के बीचों बीच कुआ खोद दिया है।

जिस कारण से अब नहर का पानी हमारे खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है और हमारी फसले पानी के अभाव में नष्ट हो रही है हम प्रार्थीगण पानी के अभाव में फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं इस कारण उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही कर हमारी फसलों को नष्ट होने से बचाएं।