Shivpuri News- इस बार 31 दिसंबर तक आयकर रिटर्न जमा करने का मौका, उसके बाद विभाग सख्त होगा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आमतौर पर 31 जुलाई तक रिटर्न जमा करना होता था, इस बार कोरोना की वजह से 31 दिसंबर तक रिटर्न जमा करने का मौका दिया गया है। साथ ही आयकर विभाग आपके आय के सारे स्रोतों और उससे होने वाले आय की सारी जानकारी रख रहा है। अत: रिटर्न जमा करते समय काफी सावधानी बरतनी होगी। विभाग के पास उपलब्ध जानकारी से कोई भी तथ्य यदि मिस मैच हुआ तो विभाग की नोटिस भेजेगा।

प्राय: आयकर रिटर्न जमा करते छिपाई जाती है, लेकिन अब आयकर विभाग बैंक अपडेट के आधार पर जानकारी लेगा। वहीं सीए प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि विभाग में पहले 26 एएस एक फार्म होता था।

इसे एनुअल स्टेटमेंट भी कहते हैं। इसे अपग्रेड करके एआईएस लाया है। इसमें ऑफ मार्केट ट्रांजेक्शन, म्यूचुअल फंड की खरीदारी, विदेश से आपके खाते में आए पैसे आदि की जानकारी मिलेगी। आयकर दाता डिविडेंड, ब्याज, म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन, सिक्युरिटीज ट्रांजेक्शन, विदेशों से मिले पैसे आदि की जानकारी ले सकते हैं।
G-W2F7VGPV5M