Shivpuri News- 10th-12th बोर्ड परीक्षा 68 केंद्रों पर होगी, 34 हजार से अधिक विद्यार्थी, 49 सरकारी, 17 प्राइवेट स्कूल और 1 कॉलेज को बनाया परीक्षा केंद्र

Bhopal Samachar
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा इस बार आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिलेभर में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 49 सरकारी स्कूलों के साथ 17 प्राइवेट स्कूलों, एक महाविद्यालय व एक अनुदान प्राप्त स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला परीक्षा प्रभारी राजा बाबू आर्य का कहना है कि इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में 68 परीक्षा केंद्रों पर जिले के तकरीबन 34 हजार 396 परीक्षार्थी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे।

पिछले साल जिले के 68 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 36 हजार 31 परीक्षार्थी दर्ज हुए थे। खास बात यह है कि इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा 7 संवेदनशील केंद्रों का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को भेजा गया है।

7 मिडिल, 7 हाई व 53 हायर सेकेंडरी स्कूलों को बनाया केंद्र

जिला परीक्षा कक्ष प्रभारी राजा बाबू आर्य का कहना है कि इस बार जिले भर में 68 परीक्षा केंद्र बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। इन केंद्रों में जिले के 7 मिडिल स्कूल,7 हाई स्कूल व 53 हायर सेकेंडरी स्कूलों सहित एक महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। खास बात यह है कि पिछले साल की तरह इस बार भी जिले भर में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 17 अशासकीय स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

12 फरवरी से होनी है बोर्ड परीक्षा

जिला परीक्षा प्रभारी का कहना है कि पिछले साल कोरोना काल के चलते अप्रैल माह में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था लेकिन इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जो बोर्ड परीक्षा का शैड्यूल घोषित किया गया है, उसके मुताबिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2022 से होना है।

बगैर लेट फीस के बोर्ड परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि तक 34 हजार 396 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भर चुके हैं जिसमें 32314 नियमित व 2082 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल है। इसमें 10वीं के 21 हजार 802 व 12वीं के 12 हजार 594 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
G-W2F7VGPV5M