सेल्समैन से राशन मांगो तो मंत्री की धौंस देता है, ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया- Pohri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जनसुनवाई मे आज ग्राम सड निवासी ग्रामीण करीब 50 की संख्या मे पहुंचे आदिवासियों ने बताया की साहब हम मजदूरी करते हैं हमें 4 माह से राशन नही मिला है। जब हम सेल्समैन के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो वह कहता है कि तुम्हे जो करना है कर लेना तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते और मंत्री राठखेडा की धौंस देता है।

आज जनसुनवाई ग्राम सड़ तहसील बैराड जिला शिवपुरी निवासी आदिवासी महिला पुरूष करीब 50 की संख्या मे कलेक्ट्रेट अपनी शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की हम मजदूरी करते हैं हमारे गांव मे 4 माह से सेल्समैन सुनील धाकड, देवेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र यादव, अनूप यादव द्धारा राशन का वितरण नही किया जा रहा है जब ग्रामीण इस बात की शिकायत लेकर सेल्समैन के पास तो वह मंत्री राठखेडा की धोंस देते हैं और कहते है तुम्हे जो दिखे कर लेना तुम हमारा कुछ नही बिगाड पाओगे।

फरियादियों ने कहा कि इससे पहले हमने पोहरी अनुविभागीय अधिकारी और मंत्री राठखेडा को भी आवेदन दिया है लेकिन आज दिनांक तक उनके द्धारा कोई कार्यवाही नही की गई है। हम परेशान हैं अब हमारे भूखे मरने की नौबत आ गई है। अब क्या करें।
G-W2F7VGPV5M