ग्राम पंचायत धुवां में लगा जन समस्या निवारण शिविर, विधायक रघुवंशी की पहल पर हुआ आयोजन- kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धुवां के ग्राम दीवत में विगत दिवस जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी उपस्थित हुए। इस शिविर में प्रशासनिक अमले में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस बृज बिहारीलाल श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कोलारस ऑफीसर सिंह एवं सीईओ जनपद बदरवास श्री पिप्पल, तहसीलदार कोलारस अखिलेश शर्मा एवं तहसीलदार बदरवास प्रदीप भार्गव सहित कोलारस एवं बदरवास विकासखण्डों के शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।

दूरस्थ ग्राम धुवां में शिविर का आयोजन मुख्यतः आदिवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु किया गया। जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे अनेक लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस शिविर में ग्राम में निवासरत आदिवासियों से प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। ग्राम पंचायत धुवां के ग्राम दीवत में शिविर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदकों की वृद्वावस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन सहित पेयजल समस्या का निराकरण किया गया।

विधायक रघुवंशी द्वारा ग्रामवासियों द्वारा निकटवर्ती ग्राम कुम्हरौआचुर में हैंडपंप खनन किए मांग किए जाने पर जल्द ही हैंडपंप खनन किए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। शिविर में ग्राम नैनागिर, रामपुरी, अगरा, मुढैरी, हरयाल, दीवत, सेमरीकला सहित आसपास के अनेक ग्रामों के आदिवासीगणों की समस्याओं का मुख्यतः निराकरण किया गया।

शिविर में प्रधानमंत्री आवास, जमीन का नामांतरण, विद्युत समस्याओं, विकलांग, वृद्धावस्था तथा कल्याणी पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया।
विधायक रघुवंशी ने शिविर में आए गंभीर बीमार व्यक्ति को एवं एक अन्य प्रकरण में विधायक निधि से आर्थिक सहायता दिए जाने की सहमति दी। प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्रता सर्वे करने तथा शीघ्र शेष शौचालयों का निर्माण किए जाने के निर्देश दिए। स्थानीय आमजन की मांग पर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने विधायक निधि से आदिवासी बस्ती में चबूतरा एवं टीनशेड निर्माण कराए जाने घोषणा की।

ग्राम पंचायत धुवां के ग्राम दीवत में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के साथ नन्नूलाल सोनी, शिशुपाल यादव, जगदीश मंगल, राजू ग्वाल, सुमित यादव लक्ष्मण सिंह, मुनेश धाकड, राजकुमार रघुवंशी, परमानंद परिहार, केके रघुवंशी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M