युवा साहित्यकार अमित शर्मा को मिली पीएचडी (विद्यावारिधि) की उपाधि- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा शासकीय महाविद्यालय रन्नौद जिला शिवपुरी में पदस्थ सहायक प्राध्यापक अमित शर्मा को हिंदी साहित्य में पीएचडी उपाधि "मुरैना जिले के रचनाकारों की सृजनधर्मिता" शीर्षक पर प्रदान की गई है। अमित का शोध केन्द्र शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना तथा शोध निर्देशिका श्रीमती डॉक्टर साधना दीक्षित हैं।

अमित शर्मा को पीएचडी (विद्यावारिधि) अवार्ड होने पर जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्र, ग्वालियर साहित्य संस्थान के निदेशक तथा मध्यप्रदेश की यशस्वी पत्रिका लोकमंगल के संपादक डॉ.भगवान स्वरूप चैतन्य, वेद प्रकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, नागेन्द्र तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मुरैना शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना का समस्त स्टाफ, शास. महाविद्यालय रन्नौद समस्त स्टाफ, शास. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी, अम्बाह स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय अम्बाह, शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज सबलगढ़, कमला राजे स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर समस्त स्टाफ तथा ग्वालियर चंबल संभाग के साहित्यकारों, प्रोफ़ेसरों ने बधाई दी।

विद्यावारिधि की उपाधि के बाद अमित अब विद्यावाचस्पति(डी.लिट) की उपाधि प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। ज्ञात हो अमित शर्मा ने यूट्यूब फेसबुक के माध्यम से मुरैना जिले के साहित्यकारों का जमकर प्रचार-प्रसार किया है।
G-W2F7VGPV5M