वैक्सीनेशन महाअभियान: खेतों में जा जाकर लगा रहे है वैक्सीन, एक डोज नहीं है पर्याप्त - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर कोलारस से आ रही है। जहां कोलारस प्रशासन वैक्सीन के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। हालात यह है कि प्रशासन लोगों को जागरूक करने का हर भरसक प्रयास कर रहा है। लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे तो प्रशासन लोगों के खेतों पर पहुंचकर वैक्सीन लगा रहे है।

आज कोलारस के ग्राम राई मे वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत कोई भी वैक्सीन लगवाने से ना छूटे इसलिए वैक्सीनेशन टीम घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर वैक्सीन लगा रही है पर आज ग्राम राई में खेतों पर काम करने बाले मजदूरों को स्वास्थ विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की टीम के साथ रोजगार सहायक मोनू ओझा एवं पूरी टीम ने लगभग सुबह से लेकर शाम तक खेत खेत पहुचकर वैक्सीनेशन किया जिसमें कुल फर्स्ट एवं सेकंड की लगभग 100 से अधिक वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही टीम ने अपील की है कि वैक्सीन का एक डौज काफी नहीं है। इसलिए कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाए।
G-W2F7VGPV5M