सरंपच का काला काम, एक ही रोड को 3 बार डाल दिया- Shivpuri news

Bhopal Samachar

सतेन्द्र उपाध्याय शिवपुरी। खबर पंचायतो के विकास की पोल खोलने वाली हैं कि किस तरह कमीशन और जनपद में बैठे अधिकारियों के भ्रष्टाचार के दम पर पंचायतो में गुणवत्ताहिन और नियम विरूद्ध किए जा रहे हैं। मामला शिवपुरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कपराना का हैं जहां एक ही सीसी रोड को 3 बार डाल दिया गया हैं। और जारी राशि से अधिक भुगतान निकाल लिया गया हैं।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत कपराना में मथुरा के घर से हेडपंप की ओर और हरिजन बस्ती में जाने वाली सीसी सड़क में तो स्वीकृत राशि से ज्यादा राशि अहारण कर ली गई इसकी स्वीकृत राशि 4 लाख रूपये थी और इसमें 11 बिल लगाए गए है। जिनके बिल क्रमांक 0020,22,21,20,19,101,701,683,17,2,274 यह बिलों से 5 लाख 18 हजार 427 रूपये अहारण किये गये मतलब स्वीकृत राशि से ज्यादा राशि अहारण हो गई।

बताया गया है कि इस सीसी सडक की तीन बार स्वीकृति हुई हैं और तीनो बार भुगतान निकाला हैं। मौके पर सडक हैं लेकिन वह भी कुपोषित जैसी,सडक की डलते ही उसकी गिट्टी उखड गई और सडक किचड में कनवर्ड हो चुकी हैं।  

लेकिन किसी भी आला अधिकारी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि किसी भी प्रकार की ग्राम पंचायतों में इतने बड़े—बड़े भ्रष्टाचारी भरे कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है पंचायत कर्मियों के द्वारा और वही जब ऐसे मामलों में अधिकारियों से बात की जाती है तो अधिकारियों के द्वारा रटा रटाया जबाव मिलता है कि इसकी जांच की जायेगी,

लेकिन अधिकारियों के मुह से निकलने वाला यह शब्द कमीशन नाम के चलते विलुप्त हो जाता है और मुह से निकलने वाला कीमती शब्द जीरो बटे सन्नाटा तक सीमित रह जाता है अब देखना होगों कि ग्राम पंचायत कपराना के सरपंच सचिव के द्वारा किये गये फर्जी वाड़े पर जनपद सीईओ गगन वाजपेयी एवं जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा क्या कार्यवाही करते है या फिर यह मामला भी गांधी रूपी नोटो के चलते यही विलुप्त हो जायेगा।