शिवपुरी से इंदौर के लिए गए थे मजदूर, महाराष्ट्र पहुंच गए, वीड़ियो भेजकर मांगी मदद - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम डबिया से लगभग चार दर्जन के लगभग मजदूरों को इंदौर में काम कराने का झांसा देकर महाराष्ट्र ले जाने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र पहुंचने पर मजदूरों ने अपना वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई है।

डबिया गांव से आदिवासी परिवार के सदस्य मजदूरी करने के लिए बाहर जाते हैं। इन्हें कुछ लोग इंदौर में गन्नो के खेतों पर काम कराने के लिए ले गए। इन्हें एक ट्रक में बैठाकर उसे तिरपाल से ढंक दिया। शिवपुरी से इंदौर पहुंचने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। जब इससे कहीं अधिक समय बीत गया तो मजदूर पानी पीने और पेशाब जाने के बहाने से उतर गए और महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के दौलताबाद थाने पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई दौलताबाद पुलिस ने भी गरीब आदिवासियों की कोई मदद नहीं की।

पुलिस ने कहा कि तुम लोगों का कॉन्ट्रेक्ट होगा इसलिए तुम ठेकेदार के साथ ही जाओ। इसके बाद मजदूरों ने सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बैचेन को वीडियो भेजा और फोन लगाकर मदद की गुहार लगाई। संजय बैचेन ने मामला जानकारी में आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ ग्वालियर आइजी, डीआइजी एवं शिवपुरी एसपी को इसकी जानकारी दे दी है।

मजदूरों के साथ छोटे बच्चे और महिलाएं भी हैं और इनकी संख्या करीब 40 है। ग्राम डबिया से जिन आदिवासी मजदूरों को ले गया उनमें रामकुमार पुत्र अमोल आदिवासी , मदन पुत्र अमोल आदिवासी, वर्षा पुत्री रामकुमार, हरिकिशन पुत्र पतुआ आदिवासी, कृष्णा पत्नि हरिकिशन आदिवासी, रेशमा पुत्री जनवेद, रोहनी पुत्री हरिकिशन आदिवासी, रामकिशन पुत्र हरपाल आदिवासी, शांति पत्नि रामकिशन आदिवासी, अमित पुत्र रामकिशन, राधा पुत्री रामकिशन, रजनी पुत्री रामकिशन, लक्खी पुत्री हरज्ञान, रजनी पत्नि हरज्ञान, रबिना पुत्री लक्खी, नीतेश पुत्र लक्खी, रोली पुत्री लक्खी, गुलशन पुत्र लक्खी, विवेक पुत्र लक्खी, हरगोविन्द पुत्र मुन्नाा, मिती पुत्री हरगोविन्द, दीनू पुत्र हरगोविन्द, दीपू पुत्र हरगोविन्द , आनंद पुत्र हरगोविन्द, सौरभ पुत्र हरगोविन्द, विजयसिंह पुत्री हुकमी, कैलाशी पत्नि विजयसिंह, रेशमा पुत्री विजयसिंह, प्रेमचंद्र पुत्र विजयसिंह, राज पुत्र विजयसिंह, अवनी पुत्री विजयसिंह, कल्ली पुत्री हुकमी, देवकी पुत्री कल्ली, कलो पुत्री कल्ली, चंदा पुत्र कल्ली, सूरज पुत्र कल्ली, रानी, राधा आदि परिवार शामिल हैं जिन्हें मजदूरी का झांसा देकर इंदौर की कहकर महाराष्ट्र ले जाया गया है।
G-W2F7VGPV5M