मेहंदी लगाकर शिविर की महिलाओं ने दी करवा चौथ की शुभकामनाएं: कु, शिवानी राठौर- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के वार्ड क्रमांक 13 मनियर में कु. शिवानी राठौर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस द्वारा निशुल्क महिला सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर फाउंडेशन के अंतर्गत चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में अनेक महिलाएं भाग ले रही हैं। इस शिविर में महिलाओं को सिलाई के साथ-साथ में मेहंदी प्रशिक्षण का कार्य कराया जा रहा है

करवा चौथ के अवसर पर मेहदी सीख रही महिलाओं ने आपस में मेहंदी लगाकर करवा चौथ की शुभकामनाएं तथा अपने आप को उत्साहित महसूस किया। सभी महिलाओं में प्रसन्नता है कि वह भी मेहंदी लगाने में सक्षम हैं। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कु. शिवानी राठौर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस ने बताया कि वर्तमान परिवेश में मेहंदी द्वारा रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं।

परिवार में किसी भी प्रकार का समारोह हो, परिवार की महिलाएं मेहंदी लगाना अधिक पसंद करती हैं। जिन महिलाओं को मेहंदी लगाना नहीं आती है वह दूसरी महिलाओं को कुछ रोजगार देकर मेहंदी लगवाती हैं। शिवानी राठौर ने बताया कि वो महिलाओं को इन शिविरों के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर दिलाना चाहती है।