प्रियंका गांधी वाड्रा को रोकना डरी हुई योगी सरकार की कायराना हरकत, इसलिए पहन लें चूड़ियां: सुश्री इंदु जैन- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। उप्र के लखीमपुर की घटना में बेगुनाह किसानों को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में बीती 3 अक्टूबर रविवार को गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र द्वारा बेदर्दी से कुचले जाने पर आठ किसानों की मौत हो गयी थी, वहीं जब इस मामले को लेकर श्रीमती प्रियंका गांधी बाड्रा द्वारा किसानों से मिलने गई तो उन्हें पीडि़त परिजनों से मिलने नहीं दिया गया और अभद्रता करते हुए गिरफ्तार तक किया गया

इस तरह एक जनप्रिय जनप्रतिनिधि श्रीमती गांधी को रोकना यह सिर्फ डरी हुई उप्र की कायराना भाजपा सरकार ही कर सकती है इसलिए इन्हें अब चूडिय़ां पहन लेना चाहिए जो महिला कांगे्रस के द्वारा कोरियर के द्वारा भेजी जा रही है। यह कहना है कि महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन का जिन्होंने अपना रोष उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निकाला।

जिन्होंने एक जनप्रतिनिधि के साथ अभ्रदता करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की तो वहीं दूसरी ओर मृतक किसानों के जबाबदेह हमलावरों को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। इस घटना के विरोध में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी स्थित डाकघर पहुंचकर चूडिय़ों के पैकेट कोरियर के माध्यम से उप्र सरकार के मुख्यमंत्री को भेजी है।

यहां इस विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की ओर से श्रीमती रूपाली खण्डेलवाल, राजकुमारी जाटव, शिल्पी राठौर, राजकुमारी खान व ज्योति धाकड़ मौजूद रहीं।