सिद्धिविनायक अस्पताल खुला लेकिन स्त्री एवं प्रसूती रोग सुविधाएं बंद रहेंगी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीते दिनों वीडियो बायरल होने के चलते बंद हुए सिद्धिविनायक अस्पताल की सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ पवन जैन की और से जारी आदेश में बताया गया है कि सिद्धि विनायक अस्पताल पोहरी रोड को वायरल वीडियों के संदर्भ में पंजीयन को आगामी आदेश तक निलंबित किया था। जिसपर से आज संचालक द्धारा दिए गए आवेदन पर लोक हित में उक्त अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूती रोग सुविधाओं को छोडकर इस अस्पताल को पुन: चालू करने की अनुमति प्रदान की गई है।