शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी से आ रही है। जहां अपने बच्चे को दिखाने गए एक युवक की BIKE को चोरों ने निशाना बनाते हुए पार कर दिया। इस दौरान चोर अपनी BIKE भी छोड गए है। जिसपर पुलिस लिखा हुआ है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार देवेन्द्र धाकड निवासी वार्ड नंबर 6 नरवर ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि वह अपने बच्चे को दिखाने डॉ राजेन्द्र पवैया के यहां श्रीराम कॉलोनी में अपनी BIKE क्रमांक एमपी 33 एमएम 1074 से आए थे। तभी किसी अज्ञात आरोपी यहां से BIKE को लेकर फरार हो गया।
बताया गया है चोर एक BIKE भी मौके पर छोड गया है जिसमें पुलिस लिखा हुआ है। साथ ही इस BIKE का जब चैचिस नंबर से छानबीन की तो नो रिकॉर्ड फाउंड बता रहा है। इस जो BIKE चोर छोडकर गया है उसकी टंकी में पेट्रोल भी नहीं है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।