सहाब! पहले बेटी को अब 18 वर्षीय नातिन को भी मार दिया, कारण पूछने पर कुछ भी नहीं बता रहे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास ग्राम श्यामाटोर थाना ईसागढ जिला अशोकनगर ने एक वृद्ध ने शिकायत करते हुए अपनी बेटी और अब नातिन की मौत को संदेहाश्पद बताते हुए आरोपीयों पर कार्यवाही की मां की है।

पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए तुलसीराम यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम श्यामाटोरी थाना ईसागढ़ जिला अशाोकनगर ने एक आवेदन के माध्यम से बताया कि आज से करीब 20 साल पहले उसने अपनी लड़की आदेश की शादी ग्राम दोलतपुर में हरपालसिंह यादव ने की थी। शादी के तीन साल बेटी की मौत आग लगने से हो गई और वह अपने पीछे एक लड़की जिसका नाम सोनम है छोड़ गई।

बेटी की मौत के करीबन तीन साल बाद हरपालसिंह ने दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद उसकी नातिन कुछ दिन अपने पिता के पास रही उसके बाद नाना के यहां आ गई यहां करीब 6 साल तक रही। इसी दौरान जब नातिन 18 साल की हुई तो उसकी सगाई सुनाज में कर दी गई लेकिन 30 सितंबर को मुझे फोन आया कि सोनम की तबीयत खराब हो गई है और उसकी मौत हो गई।

खबर सुनते ही हम दौलतपुर पहुंचे जहां देखा तो नातिन की मौत हो गई थी। जब पूछा कि मौत कैसे हुई तो कोई जबाव नहीं दिया और बिना पीएम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में तुलसीराम ने कहा कि उसे शक है कि उसकी नातिन को इन्हीं लोगों ने कुछ खिलाकर मार दिया है अत: मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।