ऑटो का कांच फोडने को लेकर विवाद, युवक ने गटका जहर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत तुलसी नगर निवासी एक युवक को जहर खाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। युवक का बीते रोज पड़ोस के व्यक्ति से ऑटो का कांच फोडऩे पर विवाद हुआ था। इसी के चलते उसने जहर खाया, युवक का आरोप है कि फरियादी और पुलिस उससे रुपए की मांग कर रही है।

जहर खाने वाले युवक गिर्राज कुशवाह (22) का शनिवार रात पड़ोस में रहने वाले माइकल नाम के व्यक्ति से उसकी टैक्सी का कांच फोडऩे पर विवाद हो गया था। माइकल ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवा दी। परिजनों के अनुसार उसके बाद पुलिस घर के कई चक्कर गिर्राज की तलाश में काट गई। इसी के चलते रविवार को दोपहर गिर्राज ने जहर खा लिया।

वहीं गिर्राज ने कहा कि जिन लोगों से उसका झगड़ा हुआ वह लोग और पुलिस उसे परेशान कर रही है। रुपए के लिए दबाव डाल रहे हैं। इसी के चलते उसने जहर खाया है, क्योंकि मेरी मम्मी पर रुपए नहीं हैं। इस पूरे मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि यह आरोप निराधार हैं। जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत हुई है, उसकी तलाश में उसके घर पुलिस एक नहीं कई बार जाती है। इसके वाबजूद आरोपों की सत्यता की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।