माधव राष्ट्रीय उद्यान की जमीन को सरदार जोत रहे थे, रेंजर पहुंचे तो गाली गलौच करने लगे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के महुआखेडा के जंगल से आ रही है। जहां बीते रोज फोरेस्ट रेंजर ने गांव के ही तीन सरदार युवकों पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र माधव राष्ट्रीय उद्यान दक्षिण के रेंजर ने पुलिस को आवेदन देते हुए शिकायत की कि बीते रोज ग्राम महुआखेडा में फोरेस्ट की जमींन पर आरोपी सरदार सुखविंदर उर्फ पप्पू सरदार, शेरा सरदार और एक अन्य निवासी ग्राम हरिनगर फोरेस्ट की जमींन पर अतिक्रमण कर जोत रहे थे। जिसपर से रेंजर ने इन्हे रोका तो वह रेंजर से ही गाली गलौच करने लगे। इस मामले में पुलिस ने रेंजर की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353,294,506,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
G-W2F7VGPV5M