शिवपुरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया हाट बाजार का अवलोकन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी भ्रमण के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर हाट बाजार लगाया गया। हाट बाजार में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उत्पादों का प्रदर्शन किया और जिले की विभिन्न गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया और सराहना की। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा जिन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गईं, उनमें जैकिट, साड़ी, चंदेरी दुपट्टा/सूट, अगरबत्ती, साबुन, सेनेटरी पैड, मास्क, सेनेटाइजर, नमकीन, मूर्ति, डिस्पोजल ग्लास, हैण्डवॉश, टॉयलेट क्लीनर/बाथरूम क्लीनर, कोल्ड प्रेस्ड आटा, कोल्ड प्रेस्ड मल्टीग्रेन आटा, बेसन, दलिया, मूँगफली का तेल, सरसों का तेल, मूँगफली दाना नमकीन, मूँगफली दाना सादा, उड़द दाल, चना दाल, मूंग दाल, पापड़, बड़ी, अचार, चप्पल, कंपनी बीज, मसाले, हल्दी, धनिया, मिर्च, गरम मसाला, चूड़ी, कंगन, पेपर बैग, शुद्ध घी, शहद, लेडीज हैण्ड बैग, एलईडी लाईट, वर्मी कम्पोस्ट एवं पशुओं की कंठ माला शामिल है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर होकर काम कर रही हैं। महिलाएं इसी प्रकार आगे बढ़े इसके लिए प्रदेश सरकार भी संकल्पित है।
G-W2F7VGPV5M