बढ़ती महगाई में दूध के रेट में उबाल: बढ़ सकते है दाम, दूधिया संघ की बैठक आज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बड़ती महगाई में एक और खबर चिंता देने योग्य आ रही हैं कि शहर में अब दूध के दाम बढ सकते हैं बढते डीजल पेट्रोल के दाम और पशु आहार की कीमतो में उछाल आने के कारण दूधियो ने दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि दूध की दाम बढ़ाने को लकर दूधिया ने एक बैठक कर ली हैं। हालाकि इस विषय पर शहर के ड़ेयरी संचालको ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी हैं।

दुधियो का कहना है कि दूध डेयरी संचालक हमसे 35 रू लीटर दूध लेते हैं। डेयरियों से आमजन 40 रूपए प्रति लीटर दूध बेचते हैं। डेयरी संचालक 5 रूपए दूध का मुनाफा ले रहे हैं। डीजल पेट्रोल के साथ साथ पशु आहार के दाम भी बढ गए है। इस कारण दुधिया संघ के बैनर तले गुरूवार को चिंताहरण हनुमान मंदिर पर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्णय लिया है कि सभी दूधिए अब 35 रूपए की जगह 38 रूपए लीटर में दूध बेचेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को फिर से मंदिर पर बैठक बुलाई हैं। दूध के दामो को लेकर फिर से विवाद की स्थिती बन सकती है।
G-W2F7VGPV5M