Shivpuri News- शहर के इन स्थानों पर 6 घंटे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. टी.व्ही.टॉवर फीडर पर 18 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. टी.व्ही.टॉवर फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक टी.व्ही.टॉवर रोड, पटेल नगर, विवेकानंदपुरम एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेगें।