पिछोर टॉयलेट घोटाले का आरोपी कोऑर्डिनेटर सरेंडर, एक करोड़ के शौचालय चुराने का आरोप- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले की जनपद पिछोर की ग्राम पंचायतो में शौचालयों की राशि हितग्राहियों की जगह दूसरे खातो में भेजकर 1 करोड का गबन हुआ था। इस मामले में स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक ने गुरूवार को पिछोर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए ब्लॉक समन्वयक को 4 दिन की रिमांड पर लिया हैं

जानकारी के अनुसा पिछोर जनपद सीईयो पुष्पेंद्र व्यास ने मई 2021 में मामला दर्ज कराया था जिसमें 46 ग्राम पंचायतो में 6 माह में 1048 हितग्राहियों के नाम से फर्जीवाडै के लिए ब्लॉक समन्वयक रामनिवास राजपूत पुत्र उदयसिंह निवासी मेहगांव जिला भिंड को जिम्मेदार ठहराया।

सीईओ की रिपोर्ट पर पुलिस ने रामनिवास राजपूत के ख्लिाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू दी। केस दर्ज होने के बाद रामनिवास फरार चल रहा था। गुरूवार को पिछारे कोर्ट आकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए रामनिवास को चार दिन की रिमांड पर ले लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में इस 1 करोड के भ्रष्टाचार में अन्य शामिल लोग की जानकारी मिल सकती हैं।