थाना परिसर में बने आवास में आरक्षक की पत्नि ने लगाई आग, गंभीर स्थिती में ग्वालियर भर्ती - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना क्षेत्र से आ रही है कि पिछोर में आरक्षक की पत्नि ने भौती में बने पुलिस आवास में स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। इस घटना में आरक्षक की पत्नि 60 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी है। बताया जा रहा है कि पति पत्नि में आपस में विवाद हुआ ओर इसी विवाद के चलते आरक्षक की पत्नी ने प्राण घातक कदम उठा लिया।

जानकारी के अनुसार आरक्षक दिलीप शाक्य उम्र 35 साल भौती थाना परिसर में बने सरकारी आवास में निवास करता हैं और उसकी पदस्थापना पिछोर कोर्ट में मुंशी के रूप में हैं। शुक्रवार की सुबह करीब 8.30 बजे आरक्षक की पत्नि निशा उम्र 32 साल से किसी बात पर झगड़ा हो गया। पति पत्नि के इस विवाद में निशा ने आवेश में आकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया।

दिलीप जब तक आग बुझता तब तक निशा 60 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि दिलीप उसे लेकर प्राथमिक अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरो ने उसे जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर कर दिया,लेकिन शिवपुरी में जिला अस्पताल के डॉक्टरो ने उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।
G-W2F7VGPV5M