पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग की खोड चौकी सीमा अंतर्गत आने वाले गांव उदयपुरा से आ रही है कि गांव में रहने वाली विवाहिता की लाश कुंए में मिली हैं। महिला के पैर बंधे थे। पुलिस को महिला की साडी में पत्थर भी बंधे हुए थे। मौके पर पुलिस के साथ एफएसएल प्रभारी मामले की जांच के लिए पहुंचे। पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर इस मामले की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार उदयपुरा निवासी महिला रामकुवंर उम्र 36 वर्ष पत्नि हरनाम यादव अपने परिजनो के साथ बुधवार को कृषि कार्य करने परिजनो के साथ में खेत पर गई थी। जब शाम होने लगी और सभी लोग घर पर वापस जाने लगे तो रामकुवंर ने कहां की आप लोग सभी वापस चलो में बकरी लेकर आती हूं।
देर रात तक रामकुवंर घर नही लौटी तो परिजनो को चिंता हुई तो उन्होने उसकी खोज शुरू की और खेतो की ओर गए। खेतो में महिला नही मिली तो कुंए के पास गए तो देखा तो उसकी चप्पल कुंए पर उतरी हुई हैं कुंए में देखा तो रामकुवंर की लाश कुंए में उतारती दिखी।
मामले की सूचना परिजनो ने पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि खोड चौकी प्रभारी राजीव दुबे मोके पर पहुंचे और ग्रामीणो की सहायता से रामकुंवर की लाश को निकाला गया। महिला की साडी से पत्थर बंधे हुए थे और महिला के दोनो पैर भी बंधे थे। मौंके पर एफएसएल प्रभारी डॉ.एचएच बराहदिया को भी बुलाया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी हैं पुलिस इस मामले में बारिकी से जांच कर रही हैं कि महिला की हत्या हुई हैं कि महिला ने आत्महत्या की हैं।