शिवपुरी। सिद्धि विनायक हॉस्पिटल काण्ड में आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि यह वीडियो ब्लैकमैलिंग करने के लिए बनाया गया था। इसमें दिल्ली के पत्रकार सहित और 2 लोग शामिल हैं वही शिवपुरी के 2 पत्रकार भी शामिल हैं। इस ब्लैकमैलिंग के मामले में 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया हैं वही 2 पत्रकारो को गिरफ्तार करना बाकी है।
आज प्रेस वार्ता में पुलिस ने जो प्रेस रिलीज जारी किया है उसके अनुसार शिवपुरी पुलिस ने कन्या भ्रूण हत्या विडियो मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार स्टिंग विडियो सिद्धी विनायक हॉस्पिटल शिवपुरी का भ्रिण हत्या एवं लिंग परीक्षण के संबंध में बात चीत का एक वीडियो वायरल हुआ थां इस वीडियो के आधार पर सीएमएच ओ पवन जैन के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रं. 506/2021 धारा 420 भादवि एवं धारा 18 (10), 22, 23 पी.सी.पी.एन.डी.टी.के तहत मामला दर्ज कर लिया था बाद में जांच उपरांत उक्त प्रकरण में धारा 419,468, 120बी एवं धारा 24 आयुर्विज्ञान एक्ट का इजाफा भी किया गया था।
इस प्रकरण में सर्वप्रथम डॉ खान दंपत्ति पर मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होते ही दोनो आरोपियो पर 2—2 हजार का ईनाम एसपी शिवपुरी ने घोषित कर दिया। विवेचना के दौरान दौराने विवेचना गवाहों एवं साक्ष्यों के आधार पर वायरल वीडियों की जांच की गई जिसमे पता चला कि उक्त विडियो दिल्ली के दो पत्रकारों एवं दो अन्य साथियों द्वारा बनाकर हॉस्पिटल संचालक को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की गई है, जब हॉस्पिटल संचालक द्वारा पैसे नहीं दिये गये तो उक्त विडियो को वायरल किया गया।
जिसपर से उक्त प्रकरण में चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 389 भादवि. का इजाफा किया गया। उक्त प्रकरण मे दो आरोपियों को नोयडा से गिरफ्तार कर 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड लाया गया एवं दोनों आरोपियों के कथनों के आधार पर स्टिंग ऑपरेशन करने बाले दोनो अन्य आरोपियों को दिनांक 03.10.2021 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था, जिनसे पूछताछ के दौरान स्टिंग ऑपरेशन मे अन्य दो पत्रकारों के सामिल होने का पता चला है जिनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जावेगी। प्रकरण में अभी विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुनील खेमरिया, पूर्व थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि दीपक पालिया, उनि. रामचंद्र शर्मा, सायवर सेल प्रभारी उनि. दीपक शर्मा, सउनि आविद खान, प्रआर उदल सिंह गुर्जर, आर. सलमान, आर. चा. रामजीलाल पाराशर एवं कोतवाली टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।