पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना अतंर्गत आने वाले बमरा गांव से आ रही है कि बमरा और बीलवारा गांव के बीच मजदूरोे से भरे ट्रेक्टर की ट्रॉली पलट गई। इस ट्रॉली में लगभग 60 से अधिक मजदूर बैठे थे उनमें से लगभग 2 दर्जन से अधिक मजदूरो के घायल होने की खबर आ रही हैं। गंभीर घायलो को जिला अस्पताल और कुछ घायलो को पोहरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के परासरी और भेसोदा गांव के मजदूर बमरा गांव के मार में सोयाबीन काटने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह बमरा गांव का एक किसान बमरा ओर परासरी पहुंचा था ओर अपने खेतो में खडे सोयाबीन को काटने के लिए मजदूर किए।
बताया जा रहा कि किसान अपने साथ ट्रेक्टर लेकर आया था। इस ट्रेक्टर में लगभग 60 से अधिक मजदूर भर कर ले जा रहा था। ट्रेक्टर का ड्रायवर ट्रेक्टर को तेज गति से चला रहा था और ट्रेक्टर में तेज गाने भी चल रहे थे। मजदूर उससे कह भी रहे थे ट्रेक्टर को धीरे से चलाओ। लेकिन वह नही मान रहा था घायल मजदूरो ने बताया कि ट्रेक्टर का ड्रायवर मोडो पर भी ट्रेक्टर धीरे नही कर रहा था जिससे ट्रॉली का एक पहिया मोडो पर हवा में उठ रहा था।
ऐसे ही लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने के कारण बमरा और बीलवरा गांव के बीच ट्रेक्टर की ट्रॉली पलट गई। उसमें बैठे मजदूर खेतो की बाउंड्री में जा लगे मजदूर अधिक संख्या में होने के कारण सभी लोग एक के उपर एक गिर पड़े और उसी भीड़ के कारण लोगों को काफी चोटें आई है। और काफी लोग घायल हो गये,घटना सुबह 9.30 बजे की बताई जा रही है।
इस घटना में घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं घायलो के नाम दाखा उम्र 55 वर्ष पत्नि रमेश आदिवासी, सिम्ला पति रामखिलौना, निरमा पिता रमेश, दासी पति उदय भैसदा, मंजा पिता रघुवीर, अल्ला पिता श्रीलाल, रानीपिता हरिओम उम्र 20 वर्ष, संकला पिता रघुनन्दन 18 वर्ष, गरिमा पति पूरन, खैरबति पति सुनील, सरूपी पति श्याम सिंह, गिरजावति पुत्री कला, कपूरसिंह पिता खेमा आदिवासी बताया जा रहा हैं
वही पोहरी के अस्पताल में भर्ती लोगों के नाम कैलाशी पुत्री पप्पू, सुखिया पत्नि रामहेत, काजल पिता चंपा, द्रोपति पिता गजनलाल और भी कई अन्य घायल पोहरी के अस्पताल में भर्ती है।
