शिवुपरी। पिछले 24 घंटे में शिवपुरी जिले की 3 युवतियो ने जहर का सेवन कर लिया हैं। इनमें से 2 युवतियो की मौत की पुष्टि हो चुकी हैं। वही एक युवती की हालत गंभीर हैं। जिले में लगतार जहर के सेवन की घटनाए बड़ रही हैं और समय पर इलाज न मिलने के कारण मौते भी हो रही है। यह तीनो घटनाए जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो की बताई जा रही हैं
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के लुकवासा कस्बे में रहने वाली खुशी पाल उम्र 17 साल ने आज सुबह अपने ही घर में जहर खा लिया। बताया गया है कि परिजनो को खुशी सोते हुए मिली। परिजन उसे जिला चिकित्सालय शिवपुरी लेकर आए जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही जिले के कोलारस अनुविभाग में आने वाले गांव बेन्हटा गांव मे निवासरस 18 वर्षीय रवीना धाकड ने जहर का सेवन कर लिया। रवीना ने शिवपुरी अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। परिजनो ने पीएम नही कराने दिया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतका रवीना (18) के पिता कल्याण के अनुसार वह और उसकी पत्नी के साथ कोलारस आए थे, तभी बेटी घर पर अकेली थी, तभी उसने जहर पी लिया। कल्याण के अनुसार बेटी ने खाना खाने तो कहा तो उसने बेटी को बोला कि तेरा भी व्रत है साथ खाना खाते हैं। इस पर रवीना ने कहा कि मैं नहीं खा रही, मैं तो मरने वाली हूं। बस इतना कहकर वह चुप हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही तीसरी घटना जिले के बैराड़ थाना क्षेत्रातंर्गत आने वाले गांव उंची बरौद गांव में निवास करने वाली आरती छारी ने पुत्री सेवक छारी उम्र 20 साल ने शनिवार की देर शाम को जहर का सेवन कर लिया। वही परिजनो का कहना है कि उसने भूलवश नीद की गोली खाई है। आरती का इलाज जिला चिकित्सालय शिवपुरी में चल रहा हैं जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।