शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाली एक कॉलानी से आ रही हैं कि कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक कॉलानी में स्थित सूने मकान में अज्ञात बदमाश घुस गए और बदमाश,सोना-चांदी नगदी सहित 2 लाख का माल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर द है।
जानकारी के अनुसार कलारबाग में स्थित विजय सिंह धाकड का मकान हैं। मकान में विजय का बेटा राहुल रहता है और वह किसी काम से इंदौर गया था। इस दौरान मकान सूना था। सूने मकान को लाभ देखकर मकान में चोर घुस गए।
घर में घुसे चोरो ने बडे ही आराम से 50 हजार रूपए नगद,एक एलसीडी और एक जोडी चांदी की पायल,झुमकी,सोने की जंजीर मिलाकर 2 लाख रूपए का माल समेट कर ले गए। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी हैं।