पत्नि ने मायके जाने को कहा तो पति ने कुल्हाड़ी गर्म कर चेहरा दाग दिया,1 5 दिन पूर्व मां बनी थी पीड़िता - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले गांव गिरमौरा से आ रही है कि गांव में निवास करने वाली 20 वर्षीय सविता आदिवासी और उसके पति अविता आदिवासी दारू को लेकर झगड़ा हो गया। पत्नि ने गुस्से में आकर मायके जाने की बात कह दी। इस बात से नाराज पति ने कुल्हाडी गरम करके चेहरा बुरी तरह से दाग दिया।

यही नही पत्नी को चार दिन तक डरा धमकाकर घर में ही रखा। जैसे ही चौथे दिन पति काम पर गया,सविता आदिवासी भागकर मायके आई और पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सिरसौद थाना पुलिस ने पति अविता आदिवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सविता आदिवासी ने मीडिया को बताया कि 15 अक्टूबर को दशहरे के दिन पति अवीता आदिवासी मेरे मायके आया जब में मायके में ही थी। पति के साथ में अपने घर गिरमौरा गांव आ गई। 16 अक्टूबर को वह शराब पीकर आया और मुझसे झगड़ा करने लगा। मैने उससे कह दिया अगर तुम ऐसे ही शराब पीकर आओगे और मुझसे झगडा करोगे तो मैं मायके चली जाउंगी। इसी बात से मेरा पति मुझसे और नाराज हो गया और गेट बंद कर कुल्हाडी गरम करने लगा। इसके बाद मेरा चेहरा दाग दिया। मैं चीखती रही लेकिन उसे दया नही आई।

15 दिन पहले ही मेरी डिलेवरी हुई थी। मेरे पति ने मेरा चहेरा दागने के बाद मुझे चार दिन तक घर में बंद रखा। जब उसे लगने लगा कि मैं कही नही जाउंगी तो वह मजदूरी करने निकल गया। मौके का फायदा उठाकर 20 अक्टूबर को मैं वहां से भाग कर अपनने चाचा के यहां आ गई आरै अपने चाचा के साथ के साथ सिरसौद थाना पहुंच कर पुलिस को घटना के बारे में बताया।