वन विभाग ने इस बार नहीं मनाया राष्ट्रीय वन शहीद दिवस- Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रतिवर्ष वन विभाग वन विभाग के शहीदों को श्रृद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय शहीद दिवस मनाता है। लेकिन इस बार वन विभाग राष्ट्रीय शहीद दिवस मनाना भूल गया। लेकिन कर्मचारी संगठनों ने कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद परिवार का सम्मान किया।

वन कर्मचारी संघ द्वारा राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर जांबाज वन पाल स्व. जगदीश प्रसाद बिंजवार की पत्नी राजकुमारी बिंजवार, पुत्र अजय, नाती शुभम का उनकी स्मृति में लगाए गए पौधारोपण की छत्रछाया में सम्मान किया। विदित हो कि वन परिक्षेत्र बदरवास की वीट में अवैध कटाई रोकने पर अपराधियों द्वारा चार साल पहले वन पाल जगदीश प्रसाद बिंजवार पर कुल्हाड़ी से  हमला कर दिया था।

जिससे वह लड़ते-लड़ते जंगल की सुरक्षा में शहीद हो गए। इस अवसर पर ईको सेंटर लुधावली फोरेस्ट कॉलोनी में मुकेश श्रीवास्तव, जगदीश शर्मा, सत्तार खान, आनंद पाठक, राजेश शर्मा, नंदकिशोर तोमर, अनिल शर्मा, दुर्गा ग्वाल आदि पदाधिकारी और अन्य परिक्षेत्रों से आए कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की दो मिनिट का मौन धारण कर शहीद वन पाल को याद किया। 
G-W2F7VGPV5M