अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया शासकीय लाइब्रेरी में श्रमदान: पुस्तके उपलब्ध कराने की मांग- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज शासकीय लाइब्रेरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया जिसमें डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल रही आगे जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि बीते दिन हमने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर महोदय के नाम एक ज्ञापन दिया था

जिसमें शहर में संचालित शासकीय लाइब्रेरी है परंतु उसकी मैं कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण कोई छात्र पढ़ने नहीं जा पाते हैं एवं यदि कोई पढ़ने जाता है तो वहां पुस्तके उपलब्ध नहीं है और वह उसकी हालत जर्जर हो रही है इन सारी समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा था इसमें शासन द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें कलेक्टर साहब ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ लाइब्रेरी को दुरुस्त कर चालू करने की बात कही इसलिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के साथ मिलकर शासकीय लाइब्रेरी की स्थिति में सुधार हेतु श्रमदान किया एवं प्रत्येक रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लाइब्रेरी में आकर श्रमदान करेगी

जिससे शिवपुरी नगर की सेंट्रल लाइब्रेरी का लाभ प्रत्येक तमके के छात्र को मिल पाए और उसका उपयोग कर पाए हमारा प्रयास रहेगा पी जोग ग्रामीण क्षेत्र से छात्र-छात्राएं आते हैं और प्राइवेट लाइब्रेरी ओं में अपनी पढ़ाई करने में असमर्थ रहते हैं उनको यहां पर एक अच्छा स्थान अच्छी किताबें और भी अन्य तकनीकी साधन उपलब्ध कराने का प्रयास प्रशासन के द्वारा किया जाएगा

वही डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को लाइब्रेरी में श्रमदान करने हेतु धन्यवाद कहां और इस लाइब्रेरी में विद्यार्थी ही पढ़ने आएंगे इसलिए लाइब्रेरी मैं श्रमदान विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिससे लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने में क्या समस्या आती है और क्या आवश्यकता पड़ती हैं।

उसकी जानकारी हमें लग सके इसलिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हमने श्रमदान स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत किया इसमें हमारे जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, बीआरसीसी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर,बीएसी ए.के. माथुर,महेंद्र सिंह तोमर,विमल श्रीवास्तव,नगरपालिका एच ओ गोविंद भार्गव,एसआई योगेश शर्मा के साथ अमला उपस्थित रहा।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में जिला संयोजक मयंक राठौर,जिला सह SFD प्रमुख आदित्य पाठक,भाग संयोजक प्रदुमन गोस्वामी,राहुल पड़रिया,आदित्य राठौर,भानु समाधिया,सीमा ओझा,छाया शर्मा,प्रियांशी लक्षकार,कमल किशोर धाकड़,अनिल धाकड़,शिवेंद्र लोधी,देवेंद्र पाल,कृष्णकांत नामदेव इत्यादि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M