जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान साथ ही किया गया वृक्षारोपण- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार के मार्गदर्शन में तथा श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत जागरूकता रथ द्वारा शहर की विभिन्न पिछड़ी हुई बस्तियों में लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, तथा विभिन्न योजनाओं के पेंपलेट्स वितरित किए गए।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए तथा लोगों को बताया गया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए मास्क का उपयोग करें तथा साबुन से हाथों को बार-बार धोते रहें। उक्त कार्य पैरा लीगल वालंटियर श्री गोपाल राठौर एवं श्री साबिर खान द्वारा संपादित किया गया।

इसी के साथ लीगल एड क्लीनिक जोकि वन स्टॉप सेंटर (सखी) पर स्थापित है, में पैरा लीगल वालंटियर कुमारी मोनिका केवट द्वारा सेंटर पर आने वाली महिलाओं को लीगल एड क्लीनिक के कार्य एवं उपयोगिता से संबंधित पेंपलेट वितरित किए गए तथा घरेलू हिंसा,वरिष्ठजनों के अधिकार, बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार आदि से संबंधित पेंपलेट भी वितरित किए गए।

इसी क्रम में पौधारोपण से संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यालय प्रांगण में औषधीय पौधा रोपित किया गया, तदुपरांत पैनल अधिवक्ता श्री दिलीप दीक्षित द्वारा भी पौधे रोपित किए गए। इसी के साथ साथ न्यायालय में आए हुए ऐसे पक्षकारगण को,जिनके पास पौधे लगाए जाने हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, उन्हें फलदार एवं औषधीय पौधे भेंट किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया।कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M