बंगाल की खाडी से पानी भरकर शिवपुरी आ चुके हैं बादल, दो दिन में होंगें खाली: रेड अलर्ट जारी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में एक बार फिर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश जारी कर कहा है कि वह जहां-जहां पानी अधिक आने के हालात पिछली बार निर्मित हुए थे वहां विशेष निगरानी रखें और गांव में जलाशयों के आसपास मुनादी भी कराएं, ताकि जिले में फिर से लोग तेज पानी के आने पर चपेट में आने से बच सकें।

मानसून का तीसरा ब्रेक मंगलवार से टूट गया। मंगलवार दोपहर 3.45 बजे जमकर बारिश हुई। 29 अगस्त से अंचल में मानसून सक्रिय हुआ है जो 5 सितंबर तक रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 1 व 2 सितंबर को अच्छी बारिश की उम्मीद रहेगी। यह सब बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के कारण हो रहा है।

चक्रवात के कारण हिमालय की तराई से ट्रफ निकल कर मैदानी क्षेत्र में आएगी और अंचल के साथ आसपास के क्षेत्र को भिगोएगी। मौसम केन्द्र ग्वालियर के वैज्ञानिक डॉ. सीके उपाध्याय ने दो दिन पहले बताया था कि 29 अगस्त की रात से अंचल में बारिश का दौर शुरू हो जाएगी।

यह 5 सितंबर तक चलेगा। 1 व 2 सितंबर को अच्छी बारिश की उम्मीद रहेगी। कारण बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के कारण हिमालय की तराई में रुका मानसून मैदानी क्षेत्र में आएगा। एक ट्रफ बनेगी जो अच्छी बारिश की उम्मीद जगा रही है। हांलाकि किसानों को बारिश की उम्मीद है, जिससे फसल न सूखे।

जिले में यहां इतनी औसत बारिश दर्ज
शिवपुरी में 1270.50 मिमी, बैराड़ में 1260.20 मिमी, पोहरी में 1368 मिमी, नरवर में 1126 मिमी, करैरा में 846 मिमी, पिछोर में 929.10 मिमी, कोलारस में 1093 मिमी, बदरवास में 1089 मिमी और खनियांधाना में 981 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

जिले में अब तक 1114.53 मिमी बारिश दर्ज
आमतौर पर जिले से मानसून सितंबर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में विदा हो जाता है। यानि बारिश के 20 से 25 दिन शेष हैं। जिले में अब तक 1114.53 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा सकी।

जिले की सामान्य औसत बारिश 816.3 मिमी है। 31 अगस्त तक जिले में बीते साल 700.92 मिमी औसत वर्षा हुई थी। बारिश का रेड अलर्ट जारी हो जाने से अब मानसून के दौरान अच्छी बारिश होगी और इस बार बारिश के आंकडों का रिकार्ड ही दर्ज हो जाएगा। बीते साल जिले में सामान्य औसत से अधिक 822.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
G-W2F7VGPV5M