लोहपीटा समाज के बच्चों को सिखा रहे हैं बारहखड़ी और ABCD साथ मे रामचरित मानस की चौपाईया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल के मार्गदर्शन में राशियों के वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रद्युम्न गोस्वामी द्वारा नौनिहाल एवं अल्प व्यस्क बच्चों को साक्षर करने के लिए बीड़ा उठाया गया है इसी तारतम्य में राघवेंद्र नगर के लोह पीटा समुदाय के बच्चों को साक्षर करने के लिए विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राघवेंद्र नगर की शिशु मंदिर प्रांगण में साईं काल 3:00 से 4:00 बजे तक इन्हें विद्या ज्ञान कराया जा रहा है इसमें हिंदी बाराखडी के साथ अंग्रेजी भाषा की एबीसीडी एवं गिनती पहाड़े इत्यादि शामिल है।

व्यवहारिक जीवन को जीने के लिए श्री रामचरितमानस की चौपाइयां का ज्ञान भी प्रदान किया जा रहा है साथियों ने कॉपी एवं अन्य पठन-पाठन से संबंधित सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक को जिनमें साक्षी गुप्ता एवं निहारती गोयल द्वारा बच्चों को हाथ धुलाई एवं स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण का समुचित ज्ञान प्रदान किया गया और उन्हें निशुल्क साबुन वितरण किया गया।
G-W2F7VGPV5M