जिले में शुरू हुई उज्ज्वला 2.0,निहाल देवी एजेंसी सहित जिले में कई तहसीलो में मिले महिलाओ को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन- Shivpuri News

Bhopal Samachar
कोलारस। लुकवासा में शनिवार को शिव बाटिका पर प्रधानमंत्री उज्जला योजना के अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किये कार्यकम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह रघुवंशी रहे। एजंसी संचालक मुकेश रघुवंशी के द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में 116 महिलाओं को गैस सिलेंडर किट निशुल्क वितरित किए गये, इस मौके पर क्षेत्र की महिलाएं, गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद थे।

एक करोड़ रसोई गैस मुफ्त में बांटे जाएंगे

साल 2021-22 के केंद्रीय बजट में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन और बढ़ाने का प्रावधान किया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 के तहत वितरित किए जाने वाले इन एक करोड़ रसोई गैस कनेक्शन के तहत एक भरा सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त में दिया जाएगा।

उज्ज्वला योजना-2 का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को बहुत कम औपचारिकताएं करनी होंगी और प्रवासी श्रमिक परिवारों को राशन कार्ड या पते का प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए स्वघोषणा पत्र ही काफी होगा। ममता परिहार,कृष्णा जाटव,शारदा बाई जाटव,रानी पाल, मुकेश बाई सहित 100 से अधिक महिलाओं को सिलेंडर व चूल्हा वितरित किया गया।

खनियाधाना तहसील की मां वैष्णों गैस एजेंसी पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 गैस वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसके तहत 100 हितग्राहियों को तत्काल गैस सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रहलाद सिंह यादव मां वैष्णो गैस एजेंसी वितरक एवं संचालक श्रीमती रागिनी भारद्वाज मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश भरदेलिया भानु जैन खाद्य प्रशासक अनिल श्रीवास्तव खनियाधाना थाना प्रभारी बिंदुसार सिंह पत्रकार अनिल पांडे मयंक सिंघई गणेश सोनी भरत साहू सुरेंद्र पांडे जितेंद्र पुरोहित उपस्थित थे इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात कोरोना काल में दिवंगत हुए गैस एजेंसी के संचालक विजय भारद्वाज जी को चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन किया गया एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बैराड नगर परिषद क्षेत्र की कालामढ़ इंडेन गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला योजना 2.0 के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित 100 हितग्राहियों को नि:शुल्क कनेक्शन वितरित किए युवा नेता जीतू राठखेड़ा और बैराड़ तहसीलदार प्रतिज्ञा डेगुला द्वारा किए गए। कालामढ़ इंडेन गैस एजेंसी संचालक जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि उज्जवला योजना महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण है।

महिलाएं परिवार का भोजन बनाने के लिए हमेशा से चिंतित रही हैं। शासन ने महिलाओं की चिंता की है। महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस के कनेक्शन वितरित किये जा रहे है। इस योजना से बैराड़ क्षेत्र में 14 हजार से अधिक महीलाओं को 2016 से 2021तक गैस कनेक्शन बीपीएल धारको के परिवारों को लाभ दिया गया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार गण उपस्थित थे।
G-W2F7VGPV5M