SHIVPURI POLICE ने साइबर की मदद से खोजे 36 मोबाइल, सुपुर्द करते ही भावुक हुए लोग

Bhopal Samachar
शिवपुरी। हेलो में शिवपुरी पुलिस से बोल रहा हूं। आपका मोबाईल चोरी हुआ था। वह मोबाईल पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। आज पुलिस कंट्रोलरूम आकर अपना मोबाईल ले जाओ। यह सुनते ही लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली पर आश्चय हुआ परंतु यह बाक्या आज पुलिस कंट्रोल रूम में घटित हुुआ। जहां आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेन ने लोगों को बुलाकर उनके खोए हुुए 36 मोबाईल उनके मालिकों को सुपुर्द किए।

आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किये है । यहाँ हम आपको बता दें कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे , उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद ,सायबर सेल ने गुम हुए मोबाइलों में से 36 मोबाइल बरामद कर लिये है जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा लोगों को वापस किया गया।

अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग लगातार शिवपुरी पुलिस औश्र सायबर की टीम को धन्यवाद देते हुए पुलिस के कामों की सराहना की। उक्त कार्रवाई में डीएसपी सायबर सैल दीपक तोमर, एसआई दीपक पालिया ,एएसआई प्रवीण त्रिवेदी ,प्रधान आरक्षक विकास सिंह चौहान ,आरक्षक देवेंद्र सेन ,आरक्षक आलोक व्यास ,कोतवाली से आरक्षक भूपेंद्र यादव ,आरक्षक जलज ,आरक्षक दामोदर की अहम भूमिका रहीं ।