बैराड। जिले के बैराड तहसील क्षेत्र के गोवर्धन थाना क्षेत्र के फूटे बालाजी मंदिर के पास बीते दिनों बस चालक और कडैक्टर के साथ मारपीट कर लूट के दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी 2 नामदर्ज सहित 10 आरोपी फरार है।
विदित हो कि बीते 08 अगस्त को थाना गोवर्धन पर फरियादी बस ड्रायवर अरविंद पुत्र रामप्रकाश पलिया उम्र 33 साल निवासी जौराखुर्द सिविल लाईन मुरैरा अपने कडैक्टर महेश शर्मा निवासी सहसराम व्दारा रिपोर्ट किया की वह अपनी बस को मुरैना से पोहरी चला कर ले जा रहा था कि थाना गोवर्धन क्षैत्र मे फूटे बालाजी के पास आदिवासी कॉलोनी के सामने मानकपुर पर कुछ लोगों ने मिलकर मेरी बस को रुकवाया एवं मारपीट की व 14-15 हजार रुपये लूट कर ले गये ।
इस मामले में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी रामहेत,हरिख्सुघर सिंह, जग्गनाथ यादव निवासी गीत का पुरा सहित 8 अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धारा 395,323,341,427 भादवि इजाफा 506 भादवि 11/13 एमपीडीपीकेएक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना की गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा आरोपीगणों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये ।जिसपर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. दिनेश नरवरिया, आरोपियों की तलाश मे मय फोर्स के रबाना होकर ग्राम गाजीगढ, ऊमरी एवं ग्राम भिलोडी में आरोपीगणों की तलाश की नही मिले तभी मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने खेतों पर छिपे है।
उक्त सूचना पर पुलिस ग्राम मानिकपुर आरोपी के खेत खैरवारा हार पहुंचे मुखविर द्वारा बताये खेत पर दो व्यक्ति छिपे बैठे दिखे जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा गया,पकडे गए आरोपीयों के नाम आरोपी जगन्नाथ यादव और हरि यादव है। इन दोनों आरोपीयों ने पुलिस से पूछताछ में अपना जुर्म भी स्वीकार किया तथा आरोपीगणों की निशादेही पर आरोपीगणों के घर से घटना में प्रयुक्त आला जरव एवं लूटे गये रुपये बरामद कर आऱोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया। जहां माननीय न्यायालय ने दोंनों आरोपीयों को जेल भेज दिया।