Shivpuri News- वृद्धावन धाम कॉलोनी महिला पटवारी के यहां चोरी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के वृद्धावन धाम कॉलोनी से आ रही है। जहां एक पटवारी के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवर सहित 35 हजार रूपए का माल पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडित पटवारी ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मोनिका रावत निवासी इनकम टैक्स आॅफिस के पास भोपाल शिवपुरी के वृद्धावन धाम कॉलोनी में पूनर सेन के मकान में किराए से रहती है। बीते रोज वह अपने शासकीय काम से हल्का नंबर 125 खजूरी में गई हुई थी। घर का ताला लगा हुआ था। जब लौटकर आई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे 15 हजार नगद सहित 20 हजार रूपए के गहने गायब थे। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।