शिवपुरी-ग्वालियर ट्रेक पर रेल का आवागमन अभी भी रूका- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले दिनों शिवपुरी और ग्वालियर जिले में आई भारी बरसात के कारण शिवपुरी ग्वालियर रेलवे ट्रेक क्षतिग्रस्त हो गया था। रेलवे मार्ग पर जंगली नालों का पानी बहने से ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन घंटों तक घाटी गांव पर खड़ी रही थी और इसके बाद वह किसी तरह शिवपुरी पहुंची।

तब से शिवपुरी ग्वालियर रेलवे ट्रेक पर ट्रेनों का आवागमन अभी रूका हुआ है और रेलवे ट्रेक पर पटरियों को सुधारे जाने का काम जारी है। लेकिन लगातार हो रही बरसात मुसीबत बनी हुई है। हालांकि रेलवे अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही ट्रेक पर आवागमन शुरू हो जाएगा।

रेलवे ट्रेक बंद होने से शिवपुरी का ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, मुंबई, पुणे, देहरादून, रतलाम, कोटा आदि रूटों से सम्पर्क टूट गया है। कई ट्रेनें स्थगित कर दी गई है और कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला जा रहा है। रूट क्षतिग्रस्त होने से निर्माण कार्य रेलवे द्वारा शुरू कर दिया गया है।

लेकिन मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी से असमंजस का वातावरण बना हुआ है कि आखिर इस रूट पर कब ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा। रेलवे ट्रेक बंद होने से यात्री परेशान हो रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M