शंकर कॉलोनी में फिर बना हुआ बाढ़ का खतरा, नहीं चेता प्रशासन- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में हुई भारी बरसात से सबसे अधिक प्रभावित शहर के हृदय स्थल शंकर कॉलोनी में रहने वाले लोग हुए थे। उनके घरों में 5-5, 6-6 फिट पानी भर गया था और गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया था।

वार्ड में रहने वाले पूर्व नपा उपाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह चौहान का आरोप है कि यह तबाही प्रशासन और नगर पालिका की निष्क्रियता के कारण हुई। थीम रोड़ पर बन रहे पुल के कारण वहां मुरम डली हुई थी और जिससे सारा पानी कॉलोनी में भर गया। लेकिन अभी भी प्रशासन और नगर पालिका सुध नहीं ले रही। यदि निकासी नहीं हुई तो बरसात होने से शंकर कॉलोनी में पुन: बाढ़ आ सकती है।

एबी रोड़ पर इन दिनों थीम रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा है और थीम रोड़ में एबी रोड़ पर पुल का निर्माण जारी है। पुल निर्माण के दौरान एक तरफ के रास्ते पर मुरम और बोल्डर डाल दिए गए हैं, जिससे पानी की निकासी रूक गई है। यहीं कारण है कि यह सारा पानी बहकर शंकर कॉलोनी में जमा हो गया और बाढ़ के हालात निर्मित हो गए। लेकिन अभी भी मलबे को नहीं हटाया गया है, जिससे बाढ़ की आशंका बनी हुई है।
G-W2F7VGPV5M