माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाईगरों को जल्द लाने मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी से मुलाकात कर कूनो नेशनल पार्क में नवंबर-दिसंबर माह तक अफ्रीका से चीता लाना सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की।

इसके साथ ही माधव नेशनल पार्क में टाइगर की पुनः बसाहट के सिंधिया जी के प्रस्ताव पर माननीय मंत्री जी ने इस संबंध में अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए, केंद्र एवं राज्य सरकार का एक दल इस प्रस्ताव के अध्ययन हेतु माधव नेशनल पार्क का दौरा कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। सिंधिया जी ने मंत्री जी से इको वाइल्डलाइफ पर्यटन को मध्य प्रदेश व देश के अन्य क्षेत्रों में विश्व के अन्य क्षेत्रों की तरह कैसे विकसित किया जाए, इस पर भी विस्तार से चर्चा की।
G-W2F7VGPV5M