करैरा में ध्वजारोहण यात्रा, बैराड में बाग बाली माता पर भंडारा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
करैरा। ध्वजारोहण यात्रा बाबा के बाग बगीचा बाली माता मंदिर से निकाली गई। यह यात्रा माता मंदिर से चलकर मेहदी पुर बालाजी पर जाकर समापन किया जाएगा। ध्वजारोहण यात्रा मे 101 कन्या को निशुल्क मेहदी पुर बालाजी के दर्शन कराने ले जाया जा रहा है । माता मंदिर से चल समारोह चाँद दरबाजा, पुरानी तहसील, मंशापूरन मंदिर फूटातालब, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, बीज भंडार रोड एवम् नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए। राम राजा गार्डन पर सभी एकत्रित होकर स्पेशल बसो द्वारा केला देवी मंदिर होते हुए मेहदी पुर बालाजी पर यह ध्वजारोहण कर यात्रा का समापन होगा । ध्वजारोहण यात्रा का मे गुडगाँव, दिल्ली, और आसपास के क्षेत्रों से लोग आए है । सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया।

महिला मंडल द्वारा बाग बाली काली पर एक दिवसीय रामायण व भंडारे का आयोजन
बैराड़ नगर के बाग बाली काली माता मंदिर सोमबार को महिला मंडल बैराड़ द्वारा एक दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया गया इस दौरान कन्याभोजन के साथ भंडारे का आयोजन किया भी किया गया। कार्यक्रम सोमबार को आयोजित कर मंगलवार हवन यज्ञ की आहूती व भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में सावित्री वंसल, गुड्डी पटवा, ममता पाल,शीतल मुदगल,ममता मरैया,भगवती व रामवाई रजक, अमित मुदगल, नरेश मरैया, पुरुषोत्तम पटवा,गिर्राज शर्मा, टीनू गुप्ता, विवेक जैमनी, रानू मुदगल, भूरा हलवाई, प्रिंस प्रजापति आदि भक्तजनों सहित बागबाली काली माता के भगतजी सहित महिला मंडल बैराड़ के समस्त सदस्य उपस्थित रही।
G-W2F7VGPV5M